फरीदाबाद, फरवरी 28 -- बल्लभगढ़ ,संवाददाता। बैंक का अधिकारी बताकर जालसाजों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। सुभाष कॉलोनी निवासी बालकुंवर वर्मा ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कॉर्ड है, जिसे उसने कभी प्रयोग नहीं किया। इसी साल दो जनवरी को एक व्यक्ति ने उनके पास फोन किया और खुद को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताया। उसने बताया कि उनका कार्ड ऑटो कैंसिलेशन में जाने वाला है। यदि कॉर्ड कैंसिल होगा तो उन्हें बैंक को 4400 रुपये भरने होंगे। उसने बताया कि बैंक का हेल्प डेस्क ऐप डाउनलोड करके उस पर जाकर वह कार्ड को रिएक्टिवेट कर सकते हैं। उसने ऐप डाउनलोड करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं हुआ। उसके बाद उनके बताए तरीके से बैंक का पेज खुल ...