गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने बैंक कर्मी बनकर युवक के साथ 2 लाख 35 हजार रुपए की ठगी कर डाली। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाना दक्षिण में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। सोहना के सेंट्रल पार्क निवासी प्रभात ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पास बीते दिवस एक युवक की कॉल आई। जिसने खुद को आरबीएल बैंक कर्मी बताया। कॉलर ने उसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक लिंक भेजा। जिसको क्लिक करने के बाद उसके अकाउंट से 2 लाख 35 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...