मऊ, जुलाई 9 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर बांसा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति से मंगलवार की सुबह अपने को बैंककर्मी बताते हुए जालसाल ने 70 हजार का धोखाधड़ी कर लिया। यूनियन बैंक का खाता ब्लाक होने की बात बताकर एप्प के माध्यम से मोबाइल हैक करते हुए चार चरणों में 70 हजार रूपये उड़ा दिए। पीड़ित ने लगातार खाते से पैसा निकलने का मैसेज देख तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल शिकायत दर्ज कराया है। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के मोहल्ला बांसा निवासी अबू होरैरा पुत्र अतीकुर्रहमान का कोपागंज स्थित यूनियन बैंक में खाता है। मंगलवार की सुबह यूनियन बैंक के वाट्सप से उसका खाता ब्लाक होने का मैसेज प्राप्त हुआ। थोड़ी ही देर बाद उसी वाट्सप पर एक एप्प स्टाल करने को कहा गया। अबू द्वारा एप्प स्टाल करते ही उसका मोबाइल कार्य करना बंद कर दिया और उसके खा...