बस्ती, मार्च 10 -- बस्ती। लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपया हड़पने के आरोप में लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि खुद को बैंक कर्मी बताकर गोलमाल किया गया। बाद में सच्चाई सामने आई तो पैसा लौटाने के लिए समय मांगा, लेकिन पैसा वापस करने के बजाय जानमाल की धमकी दी जाने लगी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लालगंज के तिघरा निवासी अर्जुन यादव ने तहरीर में बताया है कि 2023 में बैंक से लोन लेने के लिए प्रेम कुमार गौतम से मुलाकात की। आरोप है कि उसने 25 लाख रुपये का लोन भारतीय स्टेट बैंक शाखा पुरानी बस्ती से करवाने के लिए उनसे पूरा डाक्यूमेन्ट लिया। साथ ही फाइल चार्ज के रूप में दस हजार रुपया मांगा। डाक्यूमेन्ट और पैसा देने कुछ दिन बाद अक्टूबर 2023 में उनके मोबाइल पर रंजीत भारती नाम के एक व्यक्ति का फोन आना और बोला कि वह एस...