सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। बैरगनिया थाना क्षेत्र के बराही गांव में 23 सितंबर को बंधन बैंक के कर्मी श्रवण कुमार को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदू निवासी रोहन कुमार, भकुरहर चिकना टोला निवासी दीपक कुमार और गांधीनगर निवासी छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर के रुप में की गई। इनके पास से बैंक कर्मी को गोली मारने में प्रयुक्त एक पिस्टल व एक गोली के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। जबकि, इस कांड में शामिल दो अन्य आरोपित रोहित कुमार और भोला पासवान एक अन्य कांड में पूर्व से जेल में है। इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि बराही...