लखनऊ, दिसम्बर 12 -- रजनीखंड में सेक्टर चार में निजी बैंक के कर्मी धीरज मौर्या के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवर समेत 18 लाख का माल पार कर ले गए। घटना के समय वह अमेठी में बहनोई के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। उधर, कृष्णानगर में एयर फोर्स कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोर 90 हजार रुपये और जेवर समेट ले गए। रजनीखंड सेक्टर चार निवासी धीरज मौर्या निजी बैंक में कर्मी हैं। बुधवार को वह बहनोई के निधन पर परिवार के साथ अमेठी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। इस बीच घर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार को घर का ताला टूटा पड़ा देखकर पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। शाम को धीरज पहुंचे। उन्होंने बताया कि अंदर कमरे समेत अलमारियों और लाकर टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त व्यवस्त था। चोर 18 लाख के जेवर और 16 हजार रुपये पार क...