मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी। शहर के प्रधान डाकघर के पास स्थित इंडियन बैंक के बाहर से बैंक कर्मी की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बैंक कर्मी विश्वजीत सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है। बैंक कर्मी ने कहा है कि शुक्रवार को करीब 10 बजे सुबह बैंक के बाहर सड़क के किनारे बाइक लगा कर अंदर कार्य कर रहे थे। शाम में बैंक से घर जाने के दौरान बाहर निकला तो बाइक नहीं पाया। अगल बगल में खोज बीन किया लेकिन बाइक नही मिला। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि घटना को लेकर आवेदन मिला है। घटना की जांच की जा रही है। बाइक चोरी में संलिप्त चोर को जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...