संभल, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की स्थापना की पचासवीं वर्षगाँठ गुमथल गांव की बैंक शाखा में मनाई गई। जिसमें सेवानिवृत्ति व मौजूदा बैंक कर्मियों अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य प्रवन्धक अश्वनी सक्सेना ने बैंक की स्थापना से अब तक की प्रगति पर के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक की प्रथम शाखा की स्थापना नौगांव सादात मैं की गई। अगर ग्रामीण बैंक ना होते तो आज सरकारी योजनाओं का लागू करना मुश्किल होता। कार्यक्रम में डीके सिंह ,राजेंद्र सिंह, भगबती प्रसाद, सत्यवीर सिंह, सुरेश कुमार, रगुवेन्द्र गुप्ता, श्री चंद ,जगेश पाल आदि सिंह ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हितेश पाल सिंह ने की व संचालन जीआरएस मौर्या ने किया। गुमथल शाखा प्रवन्धक पौरुष गुप्ता ने सभी का आभार जताया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...