लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- देशभर में 9 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर जिले में बुधवार को एक दिवसीय बैंक हड़ताल रही। यह हड़ताल 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें नए श्रम संहिताओं की वापसी प्रमुख मांग रही। इस आंदोलन के समर्थन में लखीमपुर के बैंक कर्मचारियों ने भी कामकाज ठप रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताली बैंक कर्मी इंडियन बैंक के जोनल ऑफिस के सामने इकट्ठा हुए और सरकार की मजदूर विरोधी व कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व यूपीबीईयू के अध्यक्ष अनुराग पांडेय और मंत्री अतुल मेहरोत्रा ने किया। उन्होंने सरकार से श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा की मांग करते हुए श्रम सुधारों की आड़ में मजदूरों के हितों के हनन का आरोप लगाया। हड़ताल में यूनाइटेड फोरम के सभी घटक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मंच...