सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की लक्ष्मीपुरम कॉलोनी निवासी एक महिला ने बैंक कर्मचारी पर उसका सोना हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। लक्ष्मीपुरण कॉलोनी निवासी मीना ने दर्ज कराए मामले में बताया कि एक बैंक में रखा सोना कर्मचारी प्रवीण ने एक अन्य बैंक से रुपये लेकर छुड़ाया था, लेकिन सोना छुड़ाने के बाद प्रवीण ने बैंक के अंदर ही वह सोना पीड़िता से ले लिया। आरोप है कि प्रवीण ने उसे अपने बैंक ले जाकर बताया कि बैंक की साइट काम नहीं कर रही है और यह बात बैंक में किसी को न बताने के लिए कहा। इसके साथ ही यह भी कहा कि सोना सुरक्षित उसके पास ही है। शाम को बुलाकर उसने नकली चूड़ियां बनवाकर बैंक में जमा करवा दीं। इन चूड़ियों पर हॉलमार्क की मुहर भी लगी थी, लेकिन बाद में पता चला कि सोना नकली है। प...