बलिया, सितम्बर 8 -- नगरा। कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा की ओर से सोमवार को क्षेत्र के इंदासों गांव में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बैंकों की विभिन्न सामाजिक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,जनधन योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन ,मुद्रा लोन,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आदि के साथ ही ऑनलाइन , बैंकिंग फ्रॉड से बचाव आदि की जानकारी दी गई। एलडीएम सुशील कुमार ने कहा कि बैंकों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कम प्रीमियम पर बड़ा लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग दुर्घटना बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक हनुमान प्रसाद, अनिल शुक्ला,नितेश पाठक,कमलेश,चंदन आदि थे।

हिंदी...