दरभंगा, मई 31 -- दरभंगा। बैंक ऑफ बड़ौदा की दरभंगा शाखा को शुक्रवार को टावर चौक स्थित ब्रह्मस्थान के बगल में शिफ्ट कर दिया गया। नये परिसर में स्थानांतिरत दरभंगा शाखा का उद्घाटन एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने फीता काटकर किया। उन्होंने बैंक प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का अनुरोध किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार चौधरी, चीफ मैनेजर तरुण झा, मैनेजर प्रदीप कुशवाहा, जय जयराम झा, मनोज कुमार, कमलेश महतो, लालबाबू पासवान सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। चीफ मैनेजर तरुण झा ने बताया कि नई शाखा में ग्राहकों के लिए पूर्व से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...