काशीपुर, अगस्त 21 -- काशीपुर, संवाददाता। महाराणा प्रताप चौक स्थित बैंक आफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में बुधवार की देररात आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से बैंक मैनेजर का केबिन में रखा एसी, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि सामान जल गया। बुधवार की देर रात करीब 11.30 बजे एमपी चौक के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के अंदर अचानक आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने फायर स्टेशन को दी। फायर व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने संपर्क कर बैंक प्रबंधक को मौके पर बुलाया और ताला खुलवाया। जिसके बाद फायर यूनिट ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फायरकर्मियों ने बताया कि बैंक के अंदर धुआं इतना फैल गया था कि आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर रुककर पंपिंग की गई, जिसके बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया और फैलने से रो...