मधेपुरा, जुलाई 10 -- गम्हरिया एक प्रतिनिधि। गम्हरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कर्मचारी हड़ताल पर रहे। शाखा सचिव अवनीत कुमार ने बताया कि यह हड़ताल अखिल भारतीय मजदूर संगठन की ओर से किया गया है। इसे भारत के बैंकों के कामगार यूनियन का समर्थन है। उन्होंने कहा कि मुख्य मांग है सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एवं बीमा कंपनियों को मजबूत किया जाए। इसके अलावा बैंकों और एलआईसी में निजीकरण एवं विनिवेश रोका जाए। बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई वृद्धि रोका जाए। सार्वजनिक क्षेत्र की सभी सामान्य बीमा कंपनियों का एकीकरण करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...