रुद्रपुर, जुलाई 20 -- खटीमा। बैंक ऑफ़ इंडिया ने रविवार को चंदेली गांव में किसान दिवस का आयोजन किया। इसमें किसानों को बैंक की विभिन्न कृषि आधारित योजनाओं, ऋण सुविधाओं और सरकारी सब्सिडी के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन एवं डेयरी ऋण, कृषि अवसंरचना निधि, फसल बीमा योजना, सोलर पंप योजना तथा अन्य बैंकिंग उत्पादों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। बैंक अधिकारियों ने किसानों को सरल दस्तावेज़ी प्रक्रिया, ब्याज दर में छूट और समय पर भुगतान से मिलने वाले प्रोत्साहन की जानकारी भी दी। शाखा प्रबंधक बॉबी थापा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बैंकिंग सेवाएं अंतिम किसान तक पहुंचे। वहीं नेहा जोशी ने वैज्ञानिक खेती, पशुपालन और मूल्यवर्धन गतिविधियों में वित्तीय सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बैंक के अध...