चतरा, सितम्बर 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के बाजार टाड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच में शनिवार को शाखा प्रबंधक चंद्रकांत मणि की अध्यक्षता में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर बैंक को बैलून और फूलों से आकर्षित ढंग से सजाया गया था। संध्या में शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति में ब्रांच में केक काटा गया। इसके पूर्व बैंक अवधि में बैंक में लेनदेन के लिए आए ग्राहकों के बीच मिठाइयां और चॉकलेट का वितरण किया गया। शाखा प्रबंधक श्री मणि ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना 7 सितंबर 1906 में महाराष्ट्र में हुई थी। उस समय पूरे देश में मात्र एक ही ब्रांच महाराष्ट्र में था। जिसमें 50 कर्मचारी कार्यरत थे। वर्तमान में पूरे देश में 5084 ब्रांच संचालित है और उसमें 50564 कर्मचारी कार्य...