रांची, जुलाई 19 -- रांची, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शनिवार को किसान दिवस मनाया गया। बैंक की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में कृषि ऋण शिविर का आयोजन किया। प्रधान कार्यालय से विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक सुधीरंजन पाढ़ी, महाप्रबंधक धनंजय कुमार और महाप्रबंधक मनोज कुमार के साथ झारखंड प्रदेश के फील्ड महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहे। बीओआई के अनुसार किसान दिवस के तहत आयोजित इन शिविरों में कुल 1793 लाभुकों के बीच करीब 90 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। साथ ही 1821 लाभुकों के बीच 224 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...