फतेहपुर, जुलाई 24 -- औंग। एसबीआई चौडगरा के लाकर से 30 लाख के जेवरात पार होने के मामले में बुधवार को रिजनल आफिस की टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने बैंक के अभिलेखों के साथ पिछले चार से बैंक की आडिट रिपोर्ट को खंगाला लेकिन आडिट रिपोर्ट में 15 नंबर लाकर का कोई जिक्र अंकित नहीं मिला। घंटों जांच के बाद टीम बिना किसी नतीजे के वापस लौट गई। अब पूर्व में तैनात शाखा प्रबंधकों को नोटिस दिए जाने की तैयारी है। परिवारीजनों से भी बैंक अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं। कल्यानपुर थाने के चौडगरा स्थित एसबीआई के शाखा में रामौतार सिंह निवासी शादीपुर थाना औंग के एलाट लाकर नंबर 15 से करीब तीस लाख के जेवरात पार होने की शिकायत के बाद बैंक अफसरों में हडकंप मचा हुआ है। बुधवाार को रिजनल मैनेजर हिमांशू प्रकाश टीम के साथ ब्रांच पहुंचे। सूत्रों की मानें तो अफसरों ने लाकर संबं...