प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अशोक नगर के निखिल कुमार पांडेय को साइबर अपराधी ने बैंक अधिकारी क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया, फिर एक लाख रुपये की ठगी कर ली। निखिल पांडेय की तहरीर के अनुसार, 15 मई की दोपहर अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उत्तर प्रदेश में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताया। नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने की सलाह दी। झांसा दिया कि क्रेडिट कार्ड आजीवन मुफ्त रहेगा। आवेदन करने के लिए वेबसाइट का लिंक भेजा और पुराने कार्ड के आधार पर नया लागू करने की बात कही। निखिल ने अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सारी जानकारी भर दी। इसके बाद कार्ड की सेटिंग बदलने के लिए ओटीपी मिला। थोड़ी देर बाद बैंक खाते से एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया। निखिल ने बैंक जाकर कार्ड ब...