नोएडा, नवम्बर 6 -- बैंक्वेट हॉल से महिला का पर्स चोरी ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सौंदर्यम सोसाइटी में अजय कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने 31 अक्तूबर को बैंक्वेट हॉल में पार्टी आयोजित की। पार्टी में देर रात किसी ने उनकी पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में अस्सी हजार रुपये, एक मोबाइल, कार और घर की चाबी रखी थी। अजय कुमार ने बताया की बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी में चोर पर्स चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से चोर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...