गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। शादी समारोह से पहले स्वास्थ्य विभाग बैंक्वेट हॉल में इस्तेमाल होने वाले पेयजल की गुणवत्ता की जांच करेगा। इसके लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा। मानक के अनुरूप पानी न मिलने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुभ कार्य 14 दिसंबर से 45 दिन के लिए बंद हैं। 31 जनवरी से दोबारा शुरू होंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर पेयजल की जांच करने की योजना तैयार की है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रमों में दूषित या कम गुणवत्ता वाला पेयजल इस्तेमाल करने से बीमारियों का खतरा रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें बैंक्वेट हॉल, सोसाइटी, आरओ प्लांट और घरों में भी पेयजल की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की...