उरई, जनवरी 5 -- जालौन(उरई)। नगर में संचालित कुछ बैंकों में उपभोक्ताओं के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। बैंक में शौचालय न होने के कारण बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा अधिकांश बैंकों में शिकायत पुस्तिका सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। नगर के लोगों ने बैंकों में शौचालय की सुविध उपलब्ध कराने के अलावा बैंक में उच्चाधिकारियों के नंबर चस्पा करने व शिकायत पुस्तिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाने की मांग एसडीएम से की है। भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रही है। गांवों और शहरों लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं नगर स्थित भारत सरकार के ही उपक्रम बैंकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। नगर के विद्यासागर मिश्रा, अशफाक राईन, विपुल दीक्षित, अकरम सिद्दीकी, वैभव अग्रवाल आदि ने बताया कि नग...