प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल का प्रयागराज में बैंकिंग सेक्टर पर व्यापक असर दिखाई दिया। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले इंडियन बैंक, यूनियन बैंक व केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों में सुबह नौ बजे ही कर्मचारी पहुंच गए। बैंकों के मुख्य द्वार पर आज हड़ताल का बैनर लगाकर मुख्य परिसर में ताला जड़ दिया गया और एकजुट होकर अपने-अपने बैंकों के बाहर विरोध जताने लगे। आधा घंटा के बाद जैसे ही बैंकों के आला अधिकारी एक-एक कर कार्यालय पहुंचे, सभी तालाबंदी देखकर लौट गए। दस बजते-बजते शहर में इंडियन बैंक की 16, केनरा बैंक की 20 और यूनियन बैंक की पंद्रह से अधिक शाखाओं में तालाबंदी कर दी गई थी। एसबीआई को छोड़कर कुछ प्राइवेट बैंकों की शाखाओं को भी बंद करा दिया गया। तालाबंदी ...