गाजीपुर, सितम्बर 9 -- दिलदारनगर। सोमवार को साइबर अपराध से बचाव और बैंकों में सुरक्षा का पुलिस ने नगर के प्रमुख बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने एसबीआई, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी और यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस ने ग्राहकों को ओटीपी शेयर न करने, संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहने और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में बैंक से संपर्क करने की सलाह दी। साथ ही, बैंक परिसरों की सुरक्षा और भीड़ व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...