देवरिया, मई 17 -- देवरिया, संजय यादव। जिले में बैंकों में ऋण लेने की राह आसान नहीं है। ऋण लेना है तो बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की जेबें ढीली करनी पड़ेगी, अन्यथा ऋण का सपना छोड़ दीजिए। आए दिन जिले में बैंक कर्मचारी व अधिकारी सीबीआई के हाथ लग रहे हैं, बावजूद इसके ऋण पर रिश्वत लेने पर लगाम नहीं लग पा रहा है। खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में ऋण देने के नाम पर रिश्वत लेने व सीबीआई के हाथ बैंककर्मी के लगने का मामला जिले में पहली बार नहीं है। इसके पहले भी इस तरह से बैंक कर्मचारी पकड़े जा चुके हैं। 10 जनवरी 2024 को तरकुलवा के कंचनपुर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधक व चपरासी खाद व्यवसायी महेश कुमार से ऋण देने के लिए 2 हजार रुपये ले रहे थे। इस बीच सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार किया था। जबकि 20 सितंबर 2024 को बड़ौदा यूपी बैंक रामपुर अवस्थी मे...