रुडकी, दिसम्बर 7 -- थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। ललित मोहन निवासी शिवाजी कॉलोनी रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 नवंबर की शाम को वे परिवार के साथ शादी में शामिल होने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में गए थे। कुछ देर बाद बाहर आए तो पार्किंग में खड़ी उसकी बाइक गायब थी। इधर-उधर तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें साफ दिख रहा था कि एक आरोपी उनकी बाइक उठा कर ले जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...