सीतामढ़ी, मई 20 -- सीतामढ़ी। नगर निगम क्षेत्र के रघुनाथपुरी मेहसौल में दी-सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा सोमवार को आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ने स्थानीय नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं और वित्तीय लेन-देन के सुरक्षित तरीके के बारे में जागरुक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल बैंकिंग के उपयोग, धोखाधड़ी से बचाव और वित्तीय सुरक्षा को लेकर सही जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक शाखा प्रबंधक, रुपेश कुमार ने की, जिन्होंने उपस्थित लोगों को बैंकिंग लेन-देन, डिजिटल भुगतान और वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक बैंकिंग सेवाओं का सही इस्तेमाल कर लोग न केवल अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि डिजिटल लेन-देन से जुड़े जोखिमों से भी बच सकते हैं। का...