साहिबगंज, जुलाई 24 -- बरहेट । एसबीआई की बरहेट बाजार शाखा व स्वधार संस्था की ओर से बुधवार को बरहेट संथाली उत्तरी पुराना पंचायत भवन में बैंकिंग जन सुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षक गौतम कुमार साह ने बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया । कैंप में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के अलावा अन्य ग्रामीणों ने बैंक से जुड़ी विभिन्न प्रकार की खाता की जानकारी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बैंकिंग शिकायत एवं साइबर फ्रॉड से बचने के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। कई ग्रामीणों ने जन सुरक्षा संबंधी बीमा का आवेदन कराया । कार्यक्रम में एसबीआई बैंक से शत्रुघ्न कुमार ,स्वधार संस्था से गौतम कुमार साह, जेएसएलपीएस के कम...