मेरठ, नवम्बर 11 -- सदर स्थित रंग महल बैंकट हॉल में शराब पीकर एक शादी समारोह में पांच लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। बैंकट हॉल प्रबंधक व कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो रॉड से हमला कर दिया। कुर्सियों फेंककर तोड़फोड़ की। मारपीट में दो कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गए। बैंकट हॉल प्रबंधक की ओर से थाना सदर बाजार पर तीन लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रंग महल बैंकट हॉल प्रबंधक शिवा सिंघल ने बताया कि सोमवार को बैंकट हॉल में विवाह समारोह चल रहा था। रात में शराब के नशे में चार-पांच लोगों ने बदतमीजी व हंगामा शुरू कर दिया। बैंकट हॉल के स्टाफ ने उन्हें रोका तो बदसलूकी शुरू कर दी। शिवा सिंघल के साथ भी धक्का-मुक्की की। आरोपियों ने सामान फेंकना शुरू कर दिया। बरात में आए लोग व महिलाएं चींखने लग...