गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने बैंक कर्मी बनकर कंपनी कर्मी युवती से 51 हजार 526 रुपए की ठगी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के कासगंज निवासी प्रज्ञा ने कहा कि वह गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर एरिया में किराए पर रहती है। वह यहां एक कंपनी में काम करती है। बीती 23 मार्च को उसके पास एक कॉल आई। जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक कर्मी संदीप वर्मा बताया और प्रज्ञा से कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर लिया। इसके बाद उसकी कॉल आई और प्रज्ञा से कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड सुरक्षित रहेगा। इसके लिए उसको आए हुए मैसेज पर येस करना होगा। इसके बाद प्रज्ञा ने मैसेज पर यश किया तो उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 51 हजार 526 रुपए कट गए। प्रज्ञा की शिकायत पर पु...