गोरखपुर, नवम्बर 10 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। घघसरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक बिजौवा नगर निवासी एक व्यक्ति के खाते से जालसाज ने बैंककर्मी बनकर एक लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित अंबिका यादव ने पुलिस को बताया कि जालसाज ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताकर व्हाट्सएप पर लिंक भेजा और ओटीपी मांगा। ओटीपी साझा करने पर खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 1,07,129 रुपये कट गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ महेश चौबे ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...