प्रयागराज, सितम्बर 13 -- सिविल लाइंस के मिंटो रोड विवेक विहार कॉलोनी निवासी दुर्गेश प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ सितंबर को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। मेधा नामक महिला ने खुद को एसबीआई शाखा राजापुर में कार्यरत होने की बात कही। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस लगा है। इसे हटाने के लिए एक लिंक भेजा है। उसको एक्टीवेट करने से वह हट जाएगा। दुर्गेश प्रताप ने जैसे ही लिंक क्लिक किया, उनके बैंक खाते से 98,638 रुपये कट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...