नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने बैंक में काम करने वाले युवक पर उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-15 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। दिल्ली के भजनपुरा निवासी सूरज सिंह बैंक में काम करता था। वह उसकी कंपनी में काम करने वाले लोगों के खाते खुलवाने के लिए कंपनी में आया था, तभी दोनों की जान पहचान हो गई। युवती के अनुसार उसके बाद दोनों मिलने लगे। इसी दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। पीड़िता के अनुसार आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा है। जब उसने मना किया तो इस बात से नाराज होकर उसने इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाई और अश्लील फोटो वायरल कर दिए। युवती के अनुसा...