फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- टूंडला। नगर के एटारोड पर स्थित निहाल सिंह की पुलिया के निकट हुई दुर्घटना में घायल हुए बैंककर्मी का इलाज के दौरान निधन हो गया।पुष्पा देवी कुशवाह पत्नी दीप किशोर निवासी गढ़ी बरन ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि उसके पति भारतीय स्टेट बैंक टूंडला से अपनी डयूटी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे निहाल सिंह की पुलिया के पास पहुचे वैसे ही एटारोड की ओर से आ रहे एक टैंकर ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर घायल हो गये। उनको सीएचसी टूंडला ले जाया गया जहां से उनको फिरोजाबाद रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...