रांची, जनवरी 25 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ सुनील कंडुलना ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और तीन को रिम्स रेफर कर दिया। पहली घटना रविवार की शाम छह बजे साईं मंदिर रोड में हुटार जंगल के पास घटी। यहां एक बाइक सवार को अज्ञात ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सोमरा उरांव और झिरगा उरांव दोनों बिरनीबेड़ा बेड़ो निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ने बताया कि बैरटोली से अपने घर जा रहे थे, जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना बेड़ो-लोहरदगा पथ पर पांडेपारा देवी मंडप के पास शाम साढ़े सात बजे एक बाइक पर सवार दो युवक गिरकर घायल हो गए। घायलों में रंजीत उरांव और केवल उरांव ग्राम बगीचाटोली खुखरा बेड़ो निव...