रांची, जून 22 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। एकल अभियान बेड़ो संच द्वारा प्रखंड के गांवों में संचालित एकल अभियान विद्यालय के आचार्यों ने बच्चों और ग्रामीणों को योग के विभिन्न योगाभ्यास कराए। खत्री खटंगा में रीता देवी, पुरियो में मुन्नी उरांव और संच प्रमुख सुषमा देवी, हुटार में विमला टोपनो, तुतलो में सरिता उरांव, पांडेपारा में बुधमनी उरांव, शहेदा में लक्ष्मी देवी, जामटोली में रवींद्र और टेंगरिया में लक्ष्मी समेत सभी आचार्यों ने योगाभ्यास कराया। मौके पर बेड़ो संच प्रमुख रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि योग से रोग को भगाया जा सकता है। इसलिए सभी को प्रतिदिन सुबह में खाली पेट योगाभ्यास करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...