रांची, नवम्बर 18 -- बेड़ो प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के केशा मोड़, साईं मंदिर रोड और थाना गेट के पास मंगलवार को थाना प्रभारी सुजित कुमार उरांव के निर्देश पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कागजातों की जांच की गई। अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों ने युवाओं को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सलाह दी। वहीं चारपहिया वाहनों में भी सवार लोगों का सीट बेल्ट और डिक्की आदि की जांच की गई। थाना प्रभारी सुजित कुमार उरांव ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस लगातार वाहन की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...