रांची, अगस्त 8 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जाएगा। सावन महीने की समाप्ति के अंतिम दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इधर, शुक्रवार की शाम चौक-चौराहों और बाजारों में आकर्षक राखियों और मिठाई की दुकानें सजी हैं। वहीं राखी खरीदने के लिए दुकानों पर युवतियों और महिलाओं की भीड़ लगी है। रक्षाबंधन में बहनें अपने भाइयों को राखी बांध कर अपने रिश्तों को और सुदृढ़ करती हैं। इस दिन बहनें बड़े प्यार से राखी की थाल सजाती हैं। जिसमें वह भाई की आरती उतारती हैं, फिर राखी बांधती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...