रांची, जुलाई 22 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के तुको गांव से 151 महिला-पुरुष कांवरियों का जत्था मंगलवार को जलाभिषेक के लिए देवघर रवाना हुआ। कांवरियों के जत्था को गांव के समाजसेवी सुशील साहू, बलराम सिंह, उमेश लाल और बिरन लाल ने बोल-बम का जयकारा लगाते हुए शिवभक्तों को रवाना किया। इधर, रवाना होने के पहले कांवरियों ने तुको ग्राम स्थित बाबा नंददेश्वर धाम और महादानी बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रस्थान किया। जत्थे का नेतृत्व कर रहे सतीश सिंह ने बताया कि पूरा जत्था यहां से सीधे सुल्तानगंज पहुंचेगा। वहां से जल लेकर जत्था बाबा धाम पहुंच कर जलाभिषेक करेगा। बाबा धाम जानेवालों में सतीश सिंह, गौतम ताम्रकार, आदित्य साहू, आदित्य ताम्रकार, आदेश यादव, भागवत ताम्रकर, पंकज लाल, कुलदीप साहू, आकाश कुमार, बंटी गुप्ता, जगदीप कुमार जेडी, आदेश गोप, बादल प्रज्ञा,...