श्रावस्ती, जनवरी 27 -- श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा में तैनात एसएसबी जवान आरक्षी यलप्पा हंजानत्ती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह रविवार सुबह अपने बैरक में बेहोश पाए गए थे। जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे एसएसबी अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि आरक्षी यलप्पा हंजानत्ती ने एसएसबी में अपनी सेवा 15 जनवरी 2018 को प्रारंभ की थी। वह कर्नाटक राज्य के जिला बेलगावी, ग्राम बुधीहाल के निवासी थे। उन्होंने बताया कि मृतक जवान के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ उनके गृह नगर के लिए भेजा गया जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंति...