श्रावस्ती, अगस्त 19 -- जमुनहा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोहना के मजरा अकाल पुरवा निवासी गुलशन यादव (30) पुत्र राम समुझ यादव रविवार की रात जमुनहा बाजार में बेहोशी की हालत में मिला। इस पर आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र जमुनहा में भर्ती कराया। जहां पर डक्टर ने एम्बुलेस से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मल्हीपुर भेज दिया। लेकिन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि गुलशन शराबी है और अक्सर शराब पीकर सड़क किनारे पड़ा रहता है। लेकिन रविवार रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...