मोतिहारी, सितम्बर 15 -- अरेराज। अनन्त चतुर्दशी मेले के अवसर पर सोमेश्वर नाथ मंदिर में लाखों की संख्या में जलाभिषेक करने के लिए उमड़ी कांवरियों की भीड़ की चौबीस घण्टे निरंतर सेवा सहायता करनेवाले उत्साही युवकों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ,सोमेश्वर पीठाधीश्वर महंत स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कांवरियों की सेवा में लगातार कई वर्षों से तत्पर नवयुवक सेवा शिविरअरेराज द्वारा शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नवयुक सेवा सहायता शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रिया,नैन्सी,अमीषा आदि 101 छात्र छात्राओ को सम्मानित करते हुए अतिथि द्वय ने कहा कि हजारों कांवरियों को गर्म पानी,नींबू शर्बत दवा ,मालिश जैसी सराहनीय सेवा प्रदान करने वालों को भी साक्षात शिव का दर्शन व ...