श्रावस्ती, जनवरी 28 -- लक्ष्मनपुर। नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन की ओर से सिरसिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गापुर केपी के प्रधान अभिनाश सिंह उर्फ लव बाबा को सम्मानित किया गया। सोमवार को प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक की गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों शामिल हुए। इससे स्थानीय शासन और विकास में समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। पीरामल संस्था की शिवानी सैनी ने ग्राम प्रधान के अच्छे प्रयास को देखते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में ग्राम सभा में पंचायत के विकास के संबंध में चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...