कटिहार, अप्रैल 21 -- कटिहार। जल्द ही पुलिस निरीक्षकों का कार्यशैली में बदलाव दिखेगा। इंस्पेक्टर को बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया गया। सर्किल इंस्पेक्टर से लेकर थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत पुलिस निरीक्षकों को डीजीपी स्तर से विशेष प्रशक्षिण दिया गया। राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ कटिहार में पदस्थापित डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस इंस्पेक्टर को पटना में विशेष प्रशक्षिण डीजीपी विनय कुमार ने दिया। कहा कि अपके व्यवहार से शिकायतकर्ता को लगना चाहिए पुलिस के बदले उनके घर के लोग बातचीत कर रहे हैं। मौके पर अनुसंधान विभन्नि तरीके से भी अवगत कराया गया। पटना में प्रशक्षिण प्राप्त करने वाले पुलिस निरीक्षकों में कुंदन कुमार, पंकज आनंद, शशि रंजन, रंजीत कुमार समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...