जामताड़ा, सितम्बर 13 -- कुंडहित। कुंडहित मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के छात्रो के सर्वांगीणग विकास, अभिभावक की भूमिका, शिक्षक की भूमिका, अनुशासन, विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। प्रधानाध्यापक मंतोष मंडल ने कहा कि अभिभावकों को विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही अभिभावकों से बच्चों के पठन-पाठन के दरमियान सक्रिय योगदान करने की अपील की गई नियमित तौर पर बच्चों की निगरानी से पठन-पाठन के स्तर को काफी बेहतर बनाया जा सकता है बैठक में आए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया साथ ही उनसे भी विद्यालय के विकास के मध्य नजर सहयोग किया अपील की गई। बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण...