वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एक बेहतर और प्रोफेशनल टूरिस्ट गाइड तैयार करने के उद्देश्य से नदेसर स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार को इंटैक की ओर से कार्यशाला हुई। में मुख्य स्पीकर देवेश अग्रवाल और डॉ. अजय सिंह ने अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से गाइडिंग के मूल मंत्र साझा किए। उन्होंने आने वाले समय में देसी व विदेशी पर्यटकों को उच्चस्तरीय सेवाएं प्रदान करने के टिप्स भी दिए। पहले सत्र में सीनियर स्टोरी टेलर देवेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में टाइम की पंक्चुअलिटी, सशक्त स्टोरी टेलिंग और संपूर्ण विरासत का गहन ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गाइडों को 'ब्रांड एंबेसडर ऑफ इंडिया' बताते हुए कहा कि गाइड जिस नजर और भाव से अपने देश, शहर और संस्कृति को पर्यटक के सामने प्रस्तुत करता है। दूसरे सत्र में डॉ. अजय सिंह ने क्र...