लखनऊ, नवम्बर 5 -- टिकट चेकिंग में बेहतर कार्य करने वाले उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 12 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने इन सभी कर्मचारियों को उनके राजस्व अर्जन में उल्लेखनीय योगदान तथा यात्रियों में टिकटिंग जागरुकता बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किया। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में लखनऊ के सीटीआई दिवाकर तिवारी और प्रमोद कुमार भसीन, लखनऊ के सीसीटीएस सचिन कुमार, लखनऊ के टीटीआई अम्मार रिजवी, बनारस के सीसीटीसी सुशील कुमार भगत, शाहगंज के टीटीआई अजय प्रताप यादव, रायबरेली के सीटीआई विपिन पांडेय, एमबीडीपी के टीटीआई आरके गुप्ता, प्रयागराजसंगम के टीटीआई रविन्द्र यादव, अयोध्या कैंट के टीटीआई संजय कुमार वर्मा, सुल्तानपुर के सीनियर सीसीटीसी दुर्गेश सिंह और सुमित सिंह शामिल हैं। इ...