कानपुर, अप्रैल 20 -- विश्व लिवर दिवस पर आईएमए की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ कुणाल सहाय, डॉ विकास मिश्रा, डॉ वीके मिश्रा ने कहा कि बेहतर जीवनशैली ही स्वस्थ लिवर की गारंटी है। शराब लिवर की खराबी का सबसे बड़ा कारण है। शुगर और मोटापा के कारण भी लिवर खराब हो रहे हैं। खानपान और संयमित दिनचर्या बेहद जरूरी है। वहीं आईएमए की ओर से शनिवार शाम सीएमई का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं के जटिल सर्जरी में रोबोटिक सर्जरी के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...