चाईबासा, सितम्बर 21 -- चाईबासा, संवाददाता। जिला परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा है कि पिछले वर्ष पंचायत उन्नत सूचकांक-1.0 में पश्चिम सिंहभूम जिला ने राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, जो निश्चित ही गर्व का विषय है। हमें इससे बेहतर करने के लिए मिलकर कार्य करना है। जिप अध्यक्ष शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभागार में पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 विषय पर आयोजित कार्यशाला मे बोल रही थीं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने बताया कि स्थानीय सतत विकास के 9 लक्ष्यों को प्राप्त करने और उसकी पूरी जानकारी पोर्टल में दर्ज करना ही आज के कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्व को समझें एवं निष्ठा के साथ उसका अनुपालन करें। कार्यशाला का शु...