मोतिहारी, नवम्बर 18 -- मोतिहारी। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संचयन जन भागीदारी कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए पूर्वी चम्पारण जिला को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई थी । नवम्बर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में निर्धारित सम्मान समारोह में भारत के राष्ट्रपति व जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री ने जिला को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। डीएम सौरभ जोरवाल व डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान ग्रहण किया है। जल संरक्षण व जल संचयन के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल कार्यों में बेहतर प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय जल मिशन के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्ति में पूर्वी चम्पारण जिला में जल संरक्षण के लिये कुल 6374 संरचना का निर्माण एवं मरम्मत कराया गय...